लगता है एशिया कप के आयोजन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिल जाएगी। सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बाद अफगानिस्तान और नेपाल ने भी पाकिस्तान में खेलने का आश्वासन दिया है. अफगानिस्तान और नेपाल ने पीसीबी को ईमेल के जरिए पाकिस्तान में खेलने का आश्वासन दिया।

हाइब्रिड मॉडल में शामिल सभी क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को समर्थन देने का आश्वासन दिया है। हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिलने के बाद तटस्थ स्थान पर बातचीत की जा सकती है। अन्य बोर्ड अभी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलने के इच्छुक नहीं हैं। सितंबर की गर्मी के कारण अन्य क्रिकेट बोर्ड यूएई में खेलने से डर रहे थे।

सितंबर में यूएई में गर्मी के कारण अन्य क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के चोटिल होने की आशंका जताई है। पीसीबी ज्यादा टिकट बिक्री और गेट मनी के कारण एशिया कप यूएई में कराना चाहता है। पीसीबी बीते दिनों सितंबर में हुए एशिया कप और आईपीएल के आधार पर अपना पक्ष रखेगी।