बिजनेस ब्यूरो
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज भारत में ग्राज़िया 125 रेपसोल होण्डा टीम एडिशन का अनावरण किया। इस स्पेशल एडिशन के ग्राफिक्स और डिज़ाइन थीम रेपसोल होण्डा रेसिंग टीम की मशीनों से प्रेरित है, जो वाइब्रेन्ट ओरेंज व्हील रिम के साथ देश में रेसिंग प्रेमियों को जोश को कई गुना बढ़ा देंगी।

शानदार इंटेलीजेन्स वाला भारत का अरबन स्कूटर ग्राज़िया 125 अपनी आधुनिक तकनीक, इनोवेशन और बोल्ड डिज़ाइन के साथ राइडर्स में नया जोश उत्पन्न करता है। प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ-साथ आधुनिक फीचर्स जैसे आइडलिंग स्टाॅप सिस्टम और एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर स्कूटर के परफोर्मेन्स और माइलेज को और अधिक बढ़ा देते हैं।

अपने बेहतरीन फीचर्स एलईडी डीसी हैडलैम्प, मल्टी-फंक्शन स्विच, इंटीग्रेटेड पासिंग स्विच, साईड स्टैण्ड इंडीकेटर विद इंजन-कट आॅफ, इंटेलीजेन्ट इंस्ट्रुमेन्ट डिस्प्ले, 3-स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और फ्रन्ट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर इसे आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हैं।

स्कूटर का एग्रेसिव लुक इसे बेहतरीन स्टाइल देता है, वहीं साईड पैनल पर स्प्लिट एलईडी पाॅज़िशन लैम्प और फ्लोर पैनल पर बेजोड़ होण्डा बैजिंग ग्राज़िया 125 को शानदार पर्सनेलिटी देती है, जो आम कल्पना के परे है।

ग्राज़िया 125 रेपसोल होण्डा टीम एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 87,138 रूपये है.