होंडा ने बाजार में उतारी नई मोटरसाइकिल रेबेल 500
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई मोटरसाइकिल रेबेल 500 (Rebel 500) को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इस नई क्रूजर मोटरसाइकिल की बुकिंग अब चुनिंदा बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर शुरू हो गई है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई होंडा रेबेल 500 की शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम गुरुग्राम (हरियाणा) तय की गई है.
यह बाइक विशेष रूप से गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध होगी, जिसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी. Rebel 500 को कंपनी की तरफ से कम्पलीट बिल्टू यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जा रहा है. आयात शुल्क के कारण इसकी कीमत ज़्यादा हो गई है. हालांकि इसकी कीमत अभी भी अपने प्रतिद्वंदी मॉडलों कावासाकी एलिमिनेटर 500 से 64,000 रुपये और NX500 से 78,000 रुपये कम है.
रेबेल 500 में कंपनी ने 471 सीसी की क्षमता का इनलाइन-2, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 46 एचपी की पावर और 43.3 न्यूटर मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस बाइक में आगे की तरफ़ 130 सेक्शन का मोटा टायर इस्तेमाल किया गया है जबकि पीछे की तरफ़ 150 सेक्शन यूनिट मिलता है. दोनों हिस्से में 16 इंच का व्हील दिया गया है.
डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ब्रेकिंग से लैस इस बाइक में नेगेटिव LCD डिस्प्ले मिलता है. रेबेल 500 में ट्यूबलर स्टील फ्रेम है और इसकी सीट की ऊंचाई 690 मिमी है. बाइक की साइज के हिसाब से अपेक्षाकृत छोटा (11.2-लीटर) का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक का कुल वजन 195 किलोग्राम है.
ब्लैक आउट थीम से सजी इस क्रूज़र मोटरसाइकिल में चौड़े फॉर्क सस्पेंशन, कास्ट एल्युमिनियम व्हील्स, स्लिपर क्लच असिस्ट, डाई कास्ट एल्युमिनियम सब-फ्रेम और नए डिज़ाइन फेंडर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक के साथ कई ऑफिशियल एक्सेरीज भी मौजूद हैं जो इस बाइक के लुक और परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाते हैं.