लखनऊ
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चौथे “निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर” का आयोजन, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्टर – 25, इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में हुआ l शिविर का शुभारम्भ हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल व शिविर के परामर्शदाता चिकित्सक डॉ० संजय कुमार राणा ने दीप प्रज्वलन करके किया l

इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो दशक से लोगों के अन्दर होम्योपैथिक दवा प्रणाली पर विश्वास बढ़ा है तथा भारत में होम्योपैथी चिकित्सा की प्रभावी और दूसरी सबसे बड़ी प्रणाली है व अब तो विदेशों में भी लोग इस पद्धति को मानने लगे हैं I वर्ष 2022 का आज हमारा यह चौथा होम्योपैथिक शिविर हैं और अबतक 265 से अधिक लाभार्थी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके है | हर्ष वर्धन अग्रवाल ने डॉ० संजय कुमार राणा का धन्यवाद किया व कहा की डॉ० साहब की मदद से ही लाभार्थी लोगों को निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध करवा पाए हैं I

डॉ० संजय कुमार राणा ने कहा कि कोरोना काल के बाद से होम्योपैथी चिकित्सा की ओर लोगों का झुकाव और अधिक बढ़ा है I क्योंकि कोविड के बाद से होम्योपैथी के पॉजिटिव असर के बारे में लोगों को पता चला है I किसी भी बीमारी की इमरजेंसी कंडीशन को छोड़कर होम्योपैथिक हर तरह की बीमारियों के लिए उपयुक्त है व कारगर भी है I

होम्योपैथी शिविर में विभिन्न बीमारियों जैसे कि, सीने में दर्द होना, भूख न लगना, सांस फूलना, ह्रदय व गुर्दे की बीमारी, मधुमेह (Diabetes / Sugar), रक्तचाप (Blood Pressure), उलझन या घबराहट होना, पेट में दर्द होना, गले में दर्द होना, थकावट होना, पीलिया (Jaundice), थाइरोइड (Thyroid), बालों का झड़ना (Hair Fall) आदि से पीड़ित 57 रोगियों के वजन, रक्तचाप (Blood Pressure) तथा मधुमेह (Sugar-Random) की जांच की गयी l डॉ० संजय कुमार राणा ने परामर्श तथा निःशुल्क होम्योपैथी दवा प्रदान की l महिलाएं, पुरुष, बुजुर्गों तथा बच्चों सभी उम्र के लोगों ने होम्योपैथी परामर्श लिया l लाभार्थियों से प्रतिक्रिया ली गयी जिसमे सभी ने शिविर आयोजन की सराहना की और अपने अपने स्वास्थ्य लाभ के अनुभव बताये |