नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर शुरू आंदोलन के बीच किसान संगठनों और गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित आईसीएमआर में आयोजित बैठक में सरकार ने किसानों को फिर से नया प्रस्ताव देनी की बात कही.”

कल की बैठक रद्द
बैठक के बाद बाहर निकले भारतीय किसान सभा के महासचिव हनन मुला ने कहा, “किसानों और सरकार के बीच कल कोई बैठक नहीं होगी। मंत्री ने कहा है कि कल किसान नेताओं को एक प्रस्ताव दिया जाएगा। किसान नेता सरकार के प्रस्ताव पर एक बैठक करेंगे।” उन्होंने कहा, “सरकार ने कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया है। कल हम सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर दोपहर 12 बजे एक बैठक करेंगे।”

किसानों ने किया भारत बंद का आह्वान
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम को कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों से भेंट की. गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया था.