लखनऊ

पीएम का कार्यक्रम देखने के लिए यूपी में मुहर्रम पर स्कूलों में छुट्टी रद्द

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने इस साल मुहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी है। सरकार की तरफ से जारी एक पत्र में राज्य के सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस दिन सभी स्कूल खुले रखे जाएं।

उत्तर प्रदेश में इस साल मुहर्रम यानी आशूरा की छुट्टी रद्द कर दी गई है। स्कूली शिक्षा और राज्य परियोजना महानिदेशक की तरफ से जारी पत्र में शनिवार 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूलों को शनिवार 29 जुलाई को स्कूल खुला रखने का निर्देश दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि इस दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे, इस कार्यक्रम का स्कूलों में छात्रों के लिए सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की जाए। ध्यान रहे कि 29 जुलाई शनिवार को ही मुहर्रम यानी आशूरा है।

आशूरा इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद करने के लिए शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम शोक मनात हैं। शिया समुदाय इस दिन विभिन्न प्रकार के जुलूस निकालते हैं और मातम (शोक मनाना) करते हैं। पूर्व के वर्षों में मुहर्रम के मौके पर स्कूलों और सरकारी दफ्तरों की छुट्टी होती रही है। इसलि इस वर्ष में पहले से ही स्कूलों में छुट्टी थी। लेकिन दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश स्कूली शिक्षा और राज्य परियोजना महानिदेशक विजयानंद की तरफ से स्कूलों छुट्टी रद्द कर खुले रखने का आदेश जारी कर दिया गया।

आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री के अखिल भारतीय शिक्षा समागम का वेबकास्ट के माध्यम से विद्यालय स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। सभी स्कूलों को इसके प्रसारण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, उन्होंने पत्र में कहा है कि विद्यालय स्तर पर उद्घाटन सत्र में शामिल होने वाले सभी लोगों की सूचना शिक्षा मंत्री को भेज दी जायेगी।

गौरतलब है कि पहले मुहर्रम की छुट्टी शनिवार को घोषित की गई थी और अगले दिन रविवार होने के कारण दो दिन की छुट्टी थी। नए आदेश के बाद अब यह छुट्टी रद्द कर दी गई है।

Share
Tags: muharram

हाल की खबर

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024