टीम इंस्टेंटखबर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा बिहार में विकास नहीं होने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत काम हुआ है और लोग इस बात को जानते हैं। ‘कौन क्या बोलता है इसका महत्व नहीं है। महत्व सत्य का है।

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों का शिलान्यास एवं कार्यारंभ समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब जानते हैं कि क्या हुआ है, कितना काम किया गया है। इन सब चीजों का तो हम आपसे आग्रह करेंगे कि खुद ही देखिए।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना थमने के बाद सीएए लागू करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना से निपटना है। सबसे बड़ी बात है कि अभी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। हमको ज्यादा चिंता है कोरोना से लोगों की रक्षा करने की। पॉलिसी की बात होगी तो उसको अलग से देखेंगे। हमने बाकी चीजों को अभी देखा नहीं है।