लखनऊ।
अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज यहां हजरतगंज कोतवाली में शिकायती पत्र देकर सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के मुकदमा दर्ज कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। आज शाम लगभग चार बजे हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित कई प्रमुख पदाधिकारियों के साथ हजरतगंज कोतवाली पहंुचे जहां वहां शिकायती-पत्र सौंपा और धारा 295क और 298 एवं अन्य आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस शिकायती पत्र पर कोतवाली के सीओ ने इस मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शिकायती पत्र देने पहंुचे हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता बाबा महादेव, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सिद्धार्थ दुबे, प्रदेश महामंत्री, डा. प्रशान्त कुमार चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, ओम शुक्ला, जिला अध्यक्ष लखनऊ, मोहित लोधी युवक जिला अध्यक्ष लखनऊ, शिवम वर्मा, जिला अध्यक्ष बाराबंकी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के द्वारा सार्वजनिक रूप से सनातन धर्म व हिन्दुओं को अपमानित करने के उद्देश्य से सनातन धर्म को डेंगू, कोरोना और संक्रामक रोग बताकर ईसाई धर्म के लोगों को हिन्दू धर्म के प्रति उकसाने का कृत्य किया गया। दयानिधि के इस तरह के बयान से हिन्दू जनमानस और साधू संतों में काफी रोष है।