उत्तर प्रदेश

देहरादून में हेलमेट मैन ने छात्रों और राहगीरों को बांटे हेलमेट, हुआ हर जगह स्वागत

पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के दृष्टिगत प्रथम दिवस के निर्धारित कार्यक्रम में हैलमेट मैन ऑफ इण्डिया राघवेन्द्र कुमार द्वारा रेडियो एफ.एम. में जाकर आमजन से हेलमेट की अनिवार्यता तथा हेलमेट पहनकर वाहन संचालित करने की विशेष अपील की गयी । तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय परिसर में दोपहर समय 01.30 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा हेलमेट मैन का स्वागत किया गया तथा यातायात पुलिस देहरादून को हिमालय वैलनेश कम्पनी, क्लेमनटाउन देहरादून द्वारा उपलब्ध कराये गये 100 हेलमेट के लिए मैनेजर जी.बी.पन्त को पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा मोमेन्टो प्रदान कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त यातायात पुलिस देहरादून द्वारा लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें इन्टसेप्टर वाहन, हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल कार सहित सीपीयू हॉक यूनिट की संयुक्त रैली को पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया । इसके उपरान्त उनके द्वारा निरंजनपुर मंडी, बल्लीवाला चौक आदि तिराहों /चौराहों पर सूक्ष्म जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए राहगीरों / दुपहिया वाहन चालकों को हैलमेट के प्रति जागरुक किया गया साथ ही बिना हैलमेट वाहन चलाने वाले लगभग 35 व्यक्तियों को हैलमेट भी वितरित किये गये ।

इसके उपरान्त उनके द्वारा *मसूरी स्थित रेलवे स्कूल में जाकर स्कूल में अध्यनरत लगभग 100-150 छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया । तत्पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजपुर रोड स्थित पैसेफिक मॉल के बाहर तथा अन्दर लगभग 300-400 लोगों को हैलमेट की अनिवार्यता के प्रति जागरुक किया गया एवं लगभग 30 जरुरतमंदों को हैलमेट भी वितरित किये गये । उक्त विभिन्न तिराहों / चौराहों/ स्कूल एवं मॉल मे निर्धारित कार्यक्रमो में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों सम्बन्धी लगभग 800-900 पम्पलेट भी वितरित किये गये ।

उक्त 02 दिवसीय कार्यक्रम के अनुसार 30 मार्च को हेलमेट मैन द्वारा घण्टाघर, बल्लुपूर चौक, प्रेमनगर चौक पर विशेष अभियान के तहत बिना हैलमेट वाहन संचालित करनें वाले दुपहिया वाहन चालकों को आवश्यक हिदायत देते हुए तथा पुनः इसकी पुनरावृति न किये जाने की अपील के साथ 15 हैलमेट वितरित किये गये ।

इस विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक यातायात सहित यातायात पुलिस टीम मौजूद थी जिनके द्वारा ऐसे दुपहिया वाहन चालक जो बिना हैलमेट के वाहन संचालित कर रहे थे प्रथम दृष्टतया चेतावनी प्रदान करते हुए हैममेट मैन के माध्यम से हैलमेट वितरित किये गये । तत्पश्चात उक्त हैलमेट मैन द्वारा रेडियो एफ.एम कैलागढ में जाकर उत्तराखण्ड की सम्भ्रांत जनता से अपील की गयी की हैलमेट के कारण दुर्घटना का शिकार न बनें । हैलमेट पहनें खुद भी सुरक्षित रहे तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखे एवं अपने परिवार में भी खुखियां बनाये रखें ।

इसके उपरान्त UPES में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त हैलमेट मैन द्वारा उक्त विश्व विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों* को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी तथा अपने साथ हुए किस्से को उनके मध्य साझा करते हुए कहा अपने मित्र को जब से सड़क हादसे मे खोया तब से सड़को पर लोगो को अपना मित्र समझकर 55 हजार हेलमेट फ्री बाट चूका हूं. हेलमेट की अहमियत समझाने आपके बीच आया हूं. मेरे मित्र की तरह किसी के साथ इस प्रकार की घटना घटित न हो इसके प्रति जागरुक तथा अपील की गयी । इस पूरे अभियान में उक्त हेलमेट मैन तथा यातायात पुलिस टीम द्वारा लगभग 100 से 110 हेलमेट वितरण किए गए ।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024