लखनऊ:
पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से हो रही लगातार हो रही मौतों पर आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर ने सीएम को ट्वीट कर गहरी चिंता व्यक्त की है और सरकार से तत्काल पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली की व्यवस्था करने समेत अन्य उपाय करने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में आइपीएफ नेता ने कहा कि जिस तरह से बलिया, सोनभद्र, मिर्जापुर समेत प्रदेश के अन्य भागों में भीषण गर्मी के कारण आम आदमियों की मौतें हो रही है उसे लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।

सीएम समेत उनके मंत्री और आला अधिकारीयों की एडवाइजरी जारी करने और घोषणाएं करने की सरकारी कवायद के विपरीत जमीनी स्थिति यह है कि आमतौर पर पूरा प्रदेश और खासकर सोनभद्र, मिरजापुर और चंदौली में आम आदमी गंभीर पेयजल के संकट से गुजर रहा है। बंधी, तालाब, कुएं सूख गए हैं और जानवर भी पानी के संकट से जान गवां रहे हैं। सीएम तय शड्यूल के अनुसार बिजली देने की घोषणाएं कर रहे हैं वही प्रदेश के गाँव ही नहीं लखनऊ जैसे शहरों में बिजली की जबरदस्त कटौती की वजह से लोग रातभर जाग रहे है। अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत सामने आ गई है।

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने भीषण गर्मी से आम नागरिकों की जान बचाने का प्रयास किया होता तो लोगों को बेमौत न मरना पड़ता। मांग की कि सरकारी दुर्व्यवस्था से हो रही मौतों की जबाबदेही तय कर मृतकों को मुआवजा भी दिया जाए।