कप्तान जो रुट का श्रंखला में तीसरा शतक, तोड़ा मियांदाद का रिकॉर्ड

अदनान
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी परेशानी में नज़र आ रही है. हेडिंग्ले मैदान पर दुसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत के सामने एक बड़ी हार खड़ी दिखाई दे रही है. इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट के नुक्सान पर 423 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया और अभी तक उसके पास पहली पारी में 345 रनों की भारी लीड हासिल है. इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने एक बार सैकड़ा जड़कर साबित कर दिया कि इंग्लैंड की पिचों पर उनकी जड़ें कितनी गहरी हैं।

रूट अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने लीड्स टेस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मियादाद ने भारत के खिलाफ 2228 रन बनाये हैं. ने रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 41 पारियों में कुल 2230 रन के आंकड़ें को पार कर लिया है. भारत के खिलाफ टेस्ट में रूट ने अब तक 8 शतक लगाए हैं.

रूट ने अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जमाया और 121 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड कप्तान के आउट होने के बाद मोईन अली भी ज्यादा देर कर क्रीज पर नहीं रूक पाए और जडेजा की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. अली ने 8 रन बनाए. इंग्लैंड के कप्तान रूट को बुमराह ने बोल्ड कर उनकी बेहतरीन पारी का अंत किया.

इंग्लैंड कप्तान ने 121 रन की बेमिसाल पारी खेली. वहीं इस टेस्ट सीरीज में लगातार तीसरा शतक ठोककर कमाल कर दिया है. रूट की पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम 300 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है.

शमी ने बेयरस्टो और बटलर को आउट करने में सफलता पाई है.बेयरस्टो 29 रन और बटलर 7 रन बनाकर शमी का शिकार हुए हैं. टी- ब्रेक के समय इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 298 रन था. जो रूट और मलान ने अर्धशतकीय पारी खेलकर बढ़त को 220 रनों तक पहुंचा दिया था. चाय काल से ठीक पहले मलान को सिराज ने आउट कर उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया. मलान 70 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले लंच के समय तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 182 रन बना लिए थे. आज दूसरे दिन खेल शुरू होने के बाद अबतक इंग्लैंड के 2 विकेट गिर गए हैं. इंग्लैंड के दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. हमीद को रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर पवेलियन भेजा, हसीब ने 68 रन की पारी खेली. इंग्लैंड को दूसरा झटका 159 रन के स्कोर पर गिरा था. हमीद को जडेजा क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा. इससे पहले मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई. शमी ने 135 रन के स्कोर पर रॉरी बर्न्स को बोल्ड आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया है. हसीब हमीद के साथ बर्न्स ने मिलकर 135 रन की साझेदारी की है. 61 रन बनाकर बर्न्स आउट हुए.