बिजनेस ब्यूरो
एचडीएफसी ने बेंचमार्क रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट की दर 5 बेसिस पॉइंट तक बढ़ा दी है. इस बढ़ोतरी से होम लोन रेट में भी 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी होगी. लोन रेट में यह वृद्धि मौजूदा ग्राहकों पर लागू होगी. हालांकि नए ग्राहकों की ब्याज दरों पर इसका असर नहीं होगा क्योंकि उन्हें बेंचमार्क पर 5 बेसिस पॉइंट की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इससे आरपीएलआर की वृद्धि बराबर हो जाएगी.

अभी कई दिनों से इस बात पर चर्चा चल रही है कि बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां नजदीकी समय में लेंडिंग रेट को बढ़ाएंगे या नहीं क्योंकि रिजर्व बैंक ने अपनी ब्याज दरों को स्थिर रखा है. इस बीच एचडीएफसी ने लंबे अंतराल के बाद लेंडिंग रेट में 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. इससे बाकी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी प्राइम लेंडिंग रेट में वृद्धि कर सकती हैं. इससे होम लोन महंगे हो जाएंगे.