लखनऊ: एचडीएफसी बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, रवि संथानम को ‘दुनिया के सबसे प्रभावशाली सीएमओं की फोर्ब्स सूची’ में स्थान दिया गया है। 39 वें नंबर पर आने वाने रवि भारतीय कंपनी के एकमात्र सीएमओ हैं, जो इस प्रतिष्ठित सूची में आए हैं। इस सूची में एप्पल, बीएमडब्लू, लेगो, एडोब, माईक्रोसॉफ्ट, पीएंडजी आदि के मार्केटिंग हेड आ चुके हैं।

यह इस वार्षिक सूची का आठवां संस्करण है, जो फोर्ब्स ने रिसर्च पार्टनर्स स्प्रिंकलर एवं लिंक्डइन के साथ जारी किया है। इस साल इस सम्मान के लिए 427 ग्लोबल सीएमओ को समीक्षा के अधीन लिया गया था। यह सूची समाचारों, वेबसाईट एवं सोशल नेटवर्क्स का डेटा लेकर प्रभाव का आंकलन करती है।

अपने एडिटोरियल में फोर्ब्स ने लिखा, ‘‘संथानम मार्केटिंग लीडर हैं, जो व्यक्तिगत व उपयोगी ग्राहक अनुभव को महत्व देते हैं। उनका मानना है कि मशीन लर्निंग एवं डेटा साईंस मार्केटर्स के लिए महत्वपूर्ण टूल्स हैं। अपने नए ब्लॉग में उन्होंने इन बातों को बताया। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भारतीय बैंक की प्रतिक्रिया का नेतृत्व किया और लोगों को भीड़ के बीच सुरक्षित दूरी बनाकर रखने में मदद करने के लिए #HDFCBankSafetyGrid अभियान लॉन्च किया। उन्होंने प्रेरणाप्रद ‘‘हम हार नहीं मानेंगे’’ म्यूज़िक वीडियो के निर्माण का नेतृत्व किया। इस वीडियो में भारतीय म्यूज़िकल प्रतिभाओं के साथ इस मुश्किल का सामना करने के बारे में बताया गया है।’’

श्री संथानम ने कहा, ‘‘मैं प्रभावशाली सीएमओ की फोर्ब्स की सूची में आकर बहुत उत्साहित हूँ। यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि कोरोना वायरस की अप्रत्याशित चुनौती के दौरान हमारे बैंक ने किस प्रकार अनेक अद्वितीय अभियान छेड़े। जब लॉकडाउन की घोषणा हुई, उस समय हम एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में अपने साथी नागरिकों का स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी अपनी भूमिका निभाने के लिए दृढ़ निश्चित थे। कोविड-19 के दौरान जब सोशल डिस्टैंसिंग जरूरी थी, तब हमने #HDFCBankSafetyGrid अभियान लॉन्च किया।’’