नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने आज हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाक़ात की। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथरस में पीड़िता के परिवार वालों से बंद कमरे में एक घंटे बातचीत की।

मीडिया की भारी भीड़
इस दौरान मौके पर मीडिया समेत स्थानीय लोगों की भारी भीड़ थी। लेकिन, प्रशासन ने भीड़ को बाहर ही रोक दिया। इसके बाद प्रियंका गांधी व राहुल गांधी ने घर के अंदर जाकर परिवार वालों से मुलाकात की।

प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले लगाया
प्रियंका वाड्रा पीड़िता की मां के कंधे पर हाथ रखे और गले लगाते नजर आईं। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे और परिवार न्यायिक जांच चाहता है। उन्होंने डीएम को हटाने की भी मांग की। मौके पर मीडिया और सुरक्षाकर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों की काफी भीड़ थी।

सवर्ण समाज ने राहुल-प्रियंका की गाडी को घेरा
बाहर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद थे। इस दौरान सवर्ण समाज के लोगों ने राहुल-प्रियंका की गाड़ी को घेर लिया| उन्होंने एक ह्यूमन चेन बनाकर रास्ता तैयार किया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों के पहरे में राहुल वापस चले गए।

जांच से संतोष नहीं पीड़ित परिवार
इस दौरान हाथरस पीड़िता के भाई ने कहा, हम मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं है क्योंकि हमें सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। परिवार के लोगों ने कहा कि जिस डीएम ने हमें खुलेआम धमकी दी उसे अभी तक निलंबित नहीं किया गया है।

कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज के मिली हाथरस जाने की अनुमति
उत्तर प्रदेश में हुए हाथरस गैंगरेप मामले में यूपी पुलिस के संदेहास्पद भूमिका को लेकर विपक्ष लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है। आज को एक बार फिर से जब कांग्रेस के सभी सांसदों के साथ हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए राहुल गांधी व प्रियंका गांधी दिल्ली से यूपी के तरफ चले बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने काफिला को रोक दिया था।