टीम इंस्टेंटखबर
महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार यति नरसिंहानंद के खिलाफ अब अल्पसंख्यकों के खिलाफ हेट स्‍पीच के आरोप भी जोड़े गए हैं. नरसिंहानंद को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत ( ज्‍यूडीशियल कस्‍टडी) पर भेजा गया है.

गौरतलब है कि पिछले महीने धर्म संसद में मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान करने वाले धार्मिक नेता यति नरसिंहानंद को शुरुआत में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया था, “यति नरसिंहानंद को महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया है, न कि अभी हरिद्वार के हेट स्पीच मामले में. अभी तक उस मामले में सिर्फ नोटिस ही जारी किया गया है. हालांकि, हेट स्पीच मामले में भी रिमांड पर लिया जाएगा और इसकी प्रक्रिया जारी है. हम रिमांड अप्लीकेशन में हेट स्पीच मामले का विवरण भी शामिल करेंगे.”

गौरतलब है कि पिछले महीने हरिद्वार में आयोजित “धर्म संसद” में हेट स्पीच मामले में दर्ज प्राथमिकी में यति नरसिंहानंद नामजद लोगों में शामिल हैं. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, जो धर्म परिवर्तन से पहले वसीम रिज़वी थे, को इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था. घटना के लगभग एक महीने बाद, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही उनकी गिरफ्तारी हो सकी थी.