भारत में पिछले कुछ दिनों से वैश्विक महामारी कोरोना का खौफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है। पिछले 8 हफ्तों से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के रोजाना के मामलों में इजाफा हुआ है.

देश में आज कोरोना के 6050 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होने की खबर है. इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 5335 नए मामले सामने आए जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के 715 नये मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है जो कल के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6050 नए मामले सामने आए. इस दौरान 14 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होने की खबर है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 28,000 के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 3320 की वृद्धि दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 936 लोगों की मौत हो चुकी है।