मेरठ: मेरठ के हर्षित बंसल ने अपनी Marigold Diamond Ring में 12638 हीरे जड़कर नया रेकॉर्ड बनाया है। 165.45 ग्राम की इस अंगूठी में 8 लेयर्स में 38.08 कैरेट के हीरे जड़े गए हैं। यह अंगूठी अब Guinness World Records में शामिल हो चुकी है। एक महीने पहले हैदराबाद के ज्वेलर कोट्टी श्रीकांत ने एक अंगूठी में 7901 हीरे जड़कर रेकॉर्ड बनाया था लेकिन एक महीने में ही उनका रेकॉर्ड टूट गया।

25 साल के हर्षित ने एसआरएम युनिवर्सिटी से बीबीए और एमबीए करने के बाद सूरत में गहनों को डिजाइन करने की कला सीखी। वह कहते हैं, इसकी शुरुआत 2018 में हुई जब मैंने और मेरी पत्नी ने एक रिंग के बारे में पढ़ा। इसमें 6690 हीरे लगे हुए थे और यह Guinness World Records में शामिल थी। उस समय में मेरठ में अपना पहला स्टोर खोल रहा था। यह मेरे लिए एक चुनौती थी। इस रिंग पर 2018 में काम शुरू हुआ और 2020 में पूरा हुआ। वह एक स्टोर के मालिक हैं जिसका नाम उन्होंने अपने पिता अनिल बंसल और माता रेनु बंसल के नाम पर रखा है।

इस रिंग पर लगा हरेक हीरा अपने आप में खास है। इस रिंग को International Gemological Laboratory (IGI) ने सर्टिफाइड किया है जो दुनिया में डायमंड ज्वेलरी सर्टिफिकेशन की सबसे प्रतिष्ठित लैब्स में शामिल है। इस रिंग को पहना जा सकता है। मैरीगोल्ड का डिजाइन दिमाग में कैसे आया? इस बारे में हर्षित ने कहा कि वह लंबे समय से डिजाइन के बारे में सोच रहे थे और आखिरकार उन्हें अपने बगीचे में डिजाइन मिल गया।

मैरीगोल्ड के एक फूल पर उनकी नजर पड़ी और उन्होंने उसे अपनी उंगलियों के बीच रखा। उसी समय उन्होंने इस डिजाइन पर रिंग बनाने का फैसला कर लिया। अंगूठी की हर पंखुड़ी खास आकार की है और कोई भी पंखुड़ी एक दूसरे की तरह नहीं है। इसकी कीमत के बारे में हर्षित ने कहा, यह अनमोल है। हमें इसे अपने पास ही रखेंगे। हमारा इसके साथ भावनात्मक लगाव है।