हापुड़:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक रसायन कारखाने में बॉयलर फटने की घटना में 9 लोगों के मरने हुए और 20 से ज़्यादा लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बरें मिल रही हैं। बॉयलर फटने की इस घटना को हापुड़ ज़िले के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र का बताया जा रहा है.

घटनास्थल पर पुलिस के साथ कई फायर टेंडर मौजूद हैं और मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुए हैं. वहीँ हापुड़ के आईजी प्रवीण कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया है, ”एक औद्योगिक इकाई में उपकरण बनाने का कारखाना है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए अधिकृत किया गया था. मामले में कुल 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” उन्होंने कहा, ”फॉरेंसिक और अन्य टीमें हादसे की जांच कर रही हैं. हादसे में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.”

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ने मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना जताई है और साथ ही अधिकारियों को इस घटना पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए और उनका समुचित इलाज कराया जाए.