टीम इंस्टेंटखबर
रविवार को गुलाम नबी आजाद ने प्रेम, सौहार्द को लेकर सियासी दलों को जमकर घेरा है। जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने पीर पंजाल में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई, सभी धर्मों के लोगों के रहने की बात की और साथ ही धर्म के आधार पर बंटवारे को लेकर भी राजनीतिक दलों पर जमकर हमला बोला।

आजाद ने कहा कि राजनीतिक दल धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर चौबीसो घंटे बांटने का काम कर सकते हैं। सिविल सोसाइटी को बांटने के लिए हम अपनी पार्टी को भी माफ नहीं कर रहे। हमारी पार्टी हो या कोई भी दल वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सिविल सोसाइटी को साथ रहना चाहिए।

सभी को धर्म और जाति से ऊपर उठकर न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति से अलग हम सभी एकजुट भी रह सकते हैं। प्यार से भी काम कर सकते हैं। गुलाम नबी आजाद ने घाटी में रियासी, रामवन जैसे क्षेत्रों का भी जिक्र किया और कहा कि इसमें हिंदू और मुसलमान कहां से आ गया। बता दें कि पीएम मोदी ने भी इस फिल्म को देखने के बाद अपील की थी।