उत्तर प्रदेश

बाराबंकी: मसौली में आधा दर्जन कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

मसौली से सरवर अली की रिपोर्ट
मसौली बाराबंकी। कोरोना वायरस से अभी तक अछूत चल रहे क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक कस्बा मसौली में एक साथ आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से लोग सहम गये है वही बीआरसी भवन बड़ागाँव में एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद कार्यालय को शुक्रवार तक के लिए बन्द कर दिया गया है।

बताते चले कि क्षेत्र में प्रमुख व्यवसायिक कस्बे के रूप में जाने जाने वाले कस्बा मसौली में प्रतिदिन हजारो लोगो का आवागमन रहता है तथा लॉकडाउन के दौरान काफी संख्या में दूसरे महानगरों में रहने वाले लोग अपने घर वापस आये परन्तु अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही था कल हुई आरएटी जाँच में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद वुधवार की रात्रि में आयी रिपोर्ट में एक नवयुवक में कोरोना के लक्षण पाये गये थे जिसे होम आइसोलेशन किया गया था। गुरुवार को पँचायत भवन मसौली में सीएचसी बड़ागाँव की गयी टीम ने एक सैकड़ा से अधिक लोगो की जाँच की गयी जिसमे 7 लोगो में कोरोना के लक्षण पाये गये। जिसमे 4 लोग कल पाये गये युवक के परिवार के है तथा चौरवाबाग़ का निवासी है साथ ही एक बीआरसी बड़ागाँव का कार्यालय सहायक है। कस्बे में एक साथ आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से लोग सहम गये है। सभी मरीजो को होम आइसोलेशन कराया गया है।

कार्यालय सहायक कोरोना पॉजिटिव, शुक्रवार तक के लिए बन्द हुआ बीईओ कार्यालय


पँचायत भवन मसौली में गुरुवार को लगे कोरोना जाँच कैम्प में ब्लाक संसाधन केन्द्र बड़ागाँव के बीईओ उदयमणि पटेल सहित 10 लोगो ने अपनी जाँच करायी जिसमे एक कार्यालय सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने से हड़कम्प मच गया। पॉजिटिव पाये गये कर्मी को उसके गांव शहाबपुर में ही होम आइसोलेशन किया गया है तथा कार्यालय को शुक्रवार तक के लिए बन्द कर दिया गया है। बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि वर्तमान समय में फीडिंग का कार्य चल रहा है पॉजिटिव पाया गया कर्मी फीडिंग का काम करता है जिससे सभी लोगो का मिलना जुलना रहता है। बहरहाल शुक्रवार तक के लिए कार्यालय बन्द किया गया है आगे उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्य किया जाएगा।

इंटरलाकिंग मार्ग का शिलान्यास

मसौली बाराबंकी: ग्राम कोटवा में मेढ़िया डामर रोड से नन्द किशोर के मकान तक मनरेगा योजना से बनने वाले 150 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग का शिलान्यास गुरुवार को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने ईंट रखकर किया। बारिश के दौरान आवागमन में बाधित होने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग से ग्रामीणों को अब मिलेगा निजात।

आधारशिला रखने के बाद ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि , बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सभी बुनियादी सुविधा को
दुरूस्त किया जा रहा है। जब से देश एव राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। तब से विकास तेजी से हो रहा है तथा योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। सांसद श्री रावत ने लोगो से मिलकर कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मास्क हमारे लिए बचाव कवच है, इसलिए जब भी हम भीड़ वाले क्षेत्र में जाएं तो चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं, ताकि इस वायरस से हम ही नहीं हमारे परिवार वाले भी बच सकें।

उन्होंने कहा कि कोरोना जब हमारे क्षेत्र में नहीं था तब लोग डरते थे, मगर अब जब कोरोना हमारे जिले एव गांवों तक पहुंच गया तो हम लापरवाह हो गए जो खतरनाक साबित हो सकता है।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह, ग्राम प्रधान साहबसरन मौर्य उर्फ़ गुड्डु, समाजसेवी नवीन सिंह राठौर,आकाश वर्मा, प्रदीप रावत , श्रीश रावत, रवि रावत, सुशील रावत,मनोज, रोहित पटेल, आशुतोष अवस्थी, शिवकुमार व अन्तरिक्ष रावत , मनीष कुमार शुक्ला, सतीश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

Share
Tags: barabanki

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024