साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी मगर उस टीम में मोहम्मद हफ़ीज़ का नाम न देख कर क्रिकेट से नाता रखने वाला हर शख्श हैरान है|

मोहम्मद हफ़ीज़ पिछले कई सालों से टी-20 के शानदार बल्लेबाज़ साबित हुए हैं और पाकिस्तान के लिए लगातार रन बना रहे हैं, पिछले दो वर्षों से तो क्रिकेट इस छोटे फॉर्मेट में उनके बल्ले से कई शानदार पारियां निकलीं हैं| लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के नए चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम ने जब टीम की घोषणा की तो पत्रकारों ने मोहम्मद हफ़ीज़ को लेकर सवालों की बौछार कर दी|

मोहम्मद वसीम हफ़ीज़ का नाम टीम न होने की वजह उनकी अनुपलब्धता बताई| उनके अनुसार दुबई में टी 10 लीग खेल रहे मोहम्मद हफ़ीज़ 3 फरवरी से शुरू हो बायो बबल का हिस्सा नहीं बन सकते इसलिए उनको अनुपलब्ध मानकर उनके नाम पर विचार नहीं किया गया|

इस पूरे प्रकरण के बाद मोहम्मद हफ़ीज़ ने एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है| हफ़ीज़ ने लिखा अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है| हफ़ीज़ के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सिलेक्शन कमिटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है|