टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के कपूरथला लिंचिंग केस में गुरुद्वारे के केयर टेकर को गिरफ्तार किया गया है. यहां बीते रविवार को एक युवक की बेअदबी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद घटना में शामिल लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही गई.

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, ‘कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में बेअदबी का कोई सबूत नहीं मिला है. मारे गए युवक ने कोई बेअदबी नहीं की थी. एफआईआर में संशोधन कर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.’

वहीँ कपूरथला पुलिस ने भी यही कहा था कि बेअदबी का ‘कोई स्पष्ट संकेत’ नहीं मिला. बाद में पुलिस हरकत में आई और गुरुद्वारे के केयर टेकर अमरजीत सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को शक था कि करीब 20 साल की उम्र का पीड़ित चोरी करने के इरादे से गुरुद्वारे में आया था.

अमरजीत सिंह को कपूरथला पुलिस ने लिंचिंग की घटना वाले दिन ही हिरासत में ले लिया था, लेकिन कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए रविवार शाम रिहा कर दिया. पुलिस घटना के बाद से ही कह रही थी कि गुरुद्वारे में निशान साहिब (सिख ध्वज) की कोई बेअदबी और अनादर नहीं हुआ है.

घटना के कुछ घंटे बाद, एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खाख ने मीडिया को बताया कि कोई बेअदबी नहीं हुई. भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार दिया. लेकिन, उसी शाम को इन्सपेक्टर जनरल द्वारा बुलाई गई प्रेस वार्ता में पुलिस ने अपना बयान वापस ले लिया था.