दिल्ली:
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार सुबह अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है और उन्हें घाटलोड़िया से टिकट दिया गया है।

वहीँ क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर सीट से टिकट दिया गया है। गुजरात विधानसभा में कुल करीब 182 विधानसभा सीटें हैं। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। राज्य में पहले चरण में 89 जबकि बाकी के 93 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा।

इससे पहले बुधवार को गुजरात के दो पूर्व सीएम समेत तीन नेताओं ने इस बारे चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिस्ट फाइनल कर दी गई है। अब केवल इसकी औपचारिक घोषणा करना बाकी है। लेकिन फिर भी आखिरी क्षण तक पार्टी कार्यकर्ता राज्य कार्यालय व दिल्ली में अपने आंकाओं के घरों के आसपास परिक्रमा करते देखे जा सकते हैं।

बता दें कि गुजरात में कुल करीब 4.91 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।