राजनीति

गुजरात चुनाव: भाजपा के 10 के सामने भाजपा ने किया 20 लाख रोज़गार का वादा

दिल्ली:
कसमें वादे प्यार वफ़ा सब वादे हैं वादों का क्या? गाना फ़िल्मी है मगर भारतीय राजनीति पर बिलकुल सही बैठता है. चुनावी वादे गुजरात में भी हो रहे हैं, कांग्रेस ने 10 लाख नौजवानों को रोज़गार देने का वादा किया था, आज भाजपा ने कहा हम 20 लाख देंगे। दरअसल भाजपा ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया जिसमें 40 वादे किये गए.

संकल्प पत्र जारी करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि संविधान ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है, उस पर चलना और उसे संभाल कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मानव गरिमा के लिए भी भाजपा सरकार ने काम किया है। महिलाओं के लिए इज्जत घर बना कर दिया है। हमने जो कहा है वह करके दिया है।

25 हजार करोड़ रुपए खर्च करके ‘इरीगेशन की फैसिलिटी’ को सुजलाम सुफलाम योजना के तहत आगे बढाएंगे। इसी के साथ हम साउथ गुजरात में और सौराष्ट्र में दो सी फूड पार्क स्थापित करेंगे।

आयुष्मान भारत योजना के तहत जो 5 लाख तक का हेल्थ कवरेज मिल रहा है उसे 10 लाख का करेंगे।

मुख्यमंत्री के फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत दो कार्पस बनाया जाएगा जो इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के हर किस्म के डायग्नोसिस को मुक्त करेगा।

शिक्षा की दृष्टि से 10 हजार करोड़ रुपए के बजट से आने वाले पांच सालों में 20 हजार सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। उसी तरीके से 4 गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डेवलप किया जाएगा।

अगले पांच सालों में यूथ के लिए 20 लाख एंप्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटी जेनेरेट की जाएंगी। इसी के साथ हम एक फैमिली कार्ड देंगे। इस एक कार्ड के माध्यम से परिवार को प्रदेश सरकार की सारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल जाएगा।

नड्डा ने कहा कि मजदूरों के लिए हम एक श्रमिक क्रेडिट कार्ड बनाएंगे। इस कार्ड के माध्यम से हम उन्हें बिना ब्याज के 2 लाख तक का लोन देंगे। इसी तरह से एससी, एसटी, ओबीसी या आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का एडमिशन अगर किसी टॉप रैंकिक कॉलेज में होता है तो उसकी पढ़ाई के लिए वन टाइम इंसेंटिव की तरह 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दो सप्ताह पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में युवा, महिला के साथ-साथ किसानों के लिए भी कई वादे किए हैं। कांग्रेस ने हर नागरिक के लिए 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज समेत 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम किया जाएगा।

इसके अलावा सभी पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण, स्कूल फीस में 25 फीसदी कटौती और बेरोजगारी भत्ता में बढ़ोतरी का भी कांग्रेस ने वादा किया है।

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 1 को जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024