देश

गुजरात: सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत

दिल्ली:
गुजरात के भावनगर इलाके से यूपी के आगरा में स्थित मथुरा वृंदावन में दर्शन करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं की बुधवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने इतनी तेज टक्कर मारी की मौके पर ही ग्यारह लोगों की मौत हो गई। एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित लखनपुरा थाना इलाके में हंतरा पुलिया के नजदीक हुआ।

पुलिस ने बताया कि तड़के करीब चार बजे के आसपास बस जब पुलिया के नजदीक से गुजर रही थी तो इस दौरान अचानक बस का डीजल पाइप लीकेज हो गया। इस कारण बस बंद हो गई। बस बंद हो जाने के कारण चालक नीचे उतरा और जांच पड़ताल की तो पता चला। इस दौरान बस चालक के साथ बस में सवार कुछ लोग भी नीचे उतर आए। हाइवे होने के कारण वे लोग बस के पीछे खड़े हो गए। इतनी ही देर में पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर कलक्टर और एसपी पहुंचे। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सभी की उम्र करीब पचास साल से सत्तर साल के बीच है। सभी लोग गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले हैं और यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान में धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे।

भरतपुर के नदबई इलाके में हुए इस हादसे के बारे में आज सवेरे गुजरात में रहने वाले परिजनों को पुलिस ने सूचना दी तो वहां से मृतकों के परिजन भरतपुर आने के लिए रवाना हो गए। हादसे में अंतू भाई, नंदू भाई, लल्लू भाई, भरत भाई, लालजी भाई, अंबा बेन, कंबू बेन, रामू बेन, मधुबेन, अंजू बेन और मधु बेन की मौत हो गई। सभी गुजरात के भाव नगर जिले के रहने वाले हैं। सभी की उम्र पचास साल से सत्तर साल के बीच बताई जा रही है।

भरतपुर पुलिस ने बताया कि सभी वीडियो कोच बस में सवार थे। हंतरा पुलिया के नजदीक आज सवेरे बस चालक ने किसी कारण से बस रोक रखी थी। पीछे से तेजी से आ रहे ट्रेलर ने बस को इतनी तेज टक्कर मारी कि बस का पीछे का हिस्सा ही गायब हो गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी भरतपुर में इसी तरह से बड़ा हादसा हुआ था।

Share

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024