खेल

GT के अफगानी स्पिनर्स ने MI का किया बुरा हाल, न सूर्य चमका न रोहित हुए हिट

अहमदाबाद:
मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को अपने घर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को 55 रन से हरा दिया। आईपीएल-2023 में गुजरात की घर में चार मैचों में यह दूसरी जीत है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद गुजरात ने अभिनव मनोहर और डेविड मिलर की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट खोकर 207 रन बनाए। मुंबई पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी.

गुजरात की इस जीत में शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर की अहम भूमिका रही. इसके साथ ही इस टीम की अफगानी जोड़ी ने भी मुंबई को खूब परेशान किया। अफगानिस्तान के राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी के आगे मुंबई के बल्लेबाज टिक नहीं सके।

मुंबई को जीत के लिए 208 रन बनाने थे। इस विशाल स्कोर के सामने पांच बार की विजेता को तेज शुरुआत की दरकार थी लेकिन वह नहीं मिली. कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। यहां मुंबई का स्कोर सिर्फ चार रन था।

दूसरे ओपनर ईशान किशन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान ने उन्हें जोश लिटिल के हाथों कैच करा दिया। राशिद ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक वर्मा को पगबाधा आउट किया। इशान ने 13 और तिलक ने दो रन बनाए।

मुंबई की उम्मीदें कैमरून ग्रीन से थीं. लेकिन यह खिलाड़ी भी नाकाम रहा. अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्रीन को बोल्ड कर दिया। ग्रीन ने 26 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। उनका विकेट 59 रन के कुल स्कोर पर गिरा। एक गेंद बाद नूर ने टिम डेविड को भी आउट कर दिया. वह खाता भी नहीं खोल सके।

इस बार लग रहा था कि सूर्यकुमार कुछ कमाल करेंगे लेकिन 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर खुद नूर अहमद ने उन्हें कैच कर पवेलियन भेज दिया.

जब किसी ने मुंबई के लिए बल्लेबाजी की, तो वह बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहल वढेरा थे। इस बल्लेबाज ने तेजी से रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और जब तक वह रंग में आते तब तक मुंबई के दिग्गज पवेलियन जा चुके थे. नेहल हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने 21 गेंदों में तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। अर्जुन तेंदुलकर नौ गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहित शर्मा की गेंद पर लिटिल ने उनका कैच लपका।

गुजरात के गेंदबाजों की बात करें तो नूर अहमद ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए. राशिद खान ने चार ओवर में 27 रन देकर दो सफलता हासिल की। मोहित शर्मा ने भी दो विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 38 रन दिए। कप्तान पंड्या को एक विकेट मिला। उन्होंने दो ओवर फेंके और केवल 10 रन दिए।

गुजरात की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। अर्जुन तेंदुलकर ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर रिद्धिमान साहा को पवेलियन भेजा था। समय खत्म होने के बाद साहा ने रिव्यू लिया और अंपायर ने इसे माना लेकिन साहा टिक नहीं पाए. लेकिन फिर गिल ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाए। कप्तान पंड्या उनका साथ नहीं दे सके। वह 13 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने। ,

गिल ने अपने अंदाज को जारी रखा और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उसके बाद वह ज्यादा दिन टिक नहीं पाए। 12वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें कुमार कार्तिकेय ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। उनके बाद विजय शंकर आउट हुए। विजय शंकर भी 19 रन बनाकर आउट हुए। यहां गुजरात का स्कोर चार विकेट खोकर 101 रन था। गिल ने 34 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए।

गुजरात का स्कोर 15 ओवर में 130 रन था। यहां से फिर अभिनव और मिलर ने हिट करना शुरू किया और तेजी से रन बनाए। गुजरात ने आखिरी पांच ओवर में 77 रन बनाए। ये रन गुजरात के लिए मैच विनर साबित हुए। अभिनव 19वें ओवर की पहली गेंद पर रिले मेरेडिथ का शिकार बने। वह अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। मिलर के साथ भी ऐसा ही हुआ। वे 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए।

राहुल तेवतिया ने पांच गेंदों में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। राशिद खान दो रन बनाकर नाबाद रहे। अभिनव ने 21 गेंदों में तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली. मिलर ने 22 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। राशिद खान दो रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट लिए। तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मेरेडिथ और कार्तिकेय ने एक-एक विकेट लिया।

इस जीत के बाद गुजरात ने चेन्नई की बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के अब 10-10 अंक हो गए हैं। गुजरात की टीम चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वह नेट रन रेट के मामले में चेन्नई से पीछे है, इसलिए दूसरे नंबर पर है। चेन्नई के सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं। गुजरात का भी यही हाल है।

Share
Tags: GT vs MIipl

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024