मार्च में जीएसटी कलेक्शन 1.23 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि मार्च 2021 के महीने में कुल जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1,23,902 करोड़ रुपये रहा है. इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 22,973 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी (SGST) 29,329 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (IGST) 62,842 करोड़ रुपये और सेस 8,757 करोड़ रुपये (जिसमें सामान के आयात पर जमा 935 करोड़ रुपये शामिल हैं) रहा है.

सरकार ने बयान में कहा कि उसने CGST में 21,879 करोड़ रुपये का सेटलमेंट और 17,230 करोड़ रुपये SGST को IGST से रेगुलर सेटलमेंट के तौर पर किए हैं. केंद्र ने मार्च 2021 के महीने के दौरान 30,000 करोड़ रुपये का कंपेनसेशन भी जारी किया है.

सरकार के मुताबिक, मार्च 2021 के दौरान जीएसटी रेवेन्यू इसके पेश होने के बाद सबसे ज्यादा रहा है. पिछले पांच महीनों से, जीएसटी रेवेन्यू में रिकवरी के ट्रेंड के मुताबिक, मार्च 2021 मं रेवेन्यू पिछले साल के समान महीने में जीएसटी रेवेन्यू के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा रहा. महीने के दौरान, सामान के आयात से रेवेन्यू 70 फीसदी ज्यादा था और घरेलू ट्रांजैक्शन से रेवेन्यू (जिसमें सेवाओं का आयात शामिल है) पिछले साल के समान महीने के दौरान इन स्रोतों से रेवेन्यू की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा रहा है.