स्पोर्ट्स डेस्क
बीसीसीआई ने अगले सीजन में दो नई टीमों को जोड़ने का फैसला किया है जिसका मतलब है कि न सिर्फ इस लीग में खेलने वाली टीमों की संख्या बढेगी बल्कि मैचों की संख्या, खेलने का समय और इसमें हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा। जहां बीसीसीआई आईपीएल 2022 में 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट का आयोजन कराने की तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने आईपीएल को बढ़ाये जाने पर चिंता जताई है और कई सवाल खड़े किये हैं।

माइकल एथर्टन ने लीग को बढ़ाने की वजह से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमों के आने से टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर असर पड़ेगा और समय के साथ यह पूरी तरह बर्बाद हो सकता है।

माइकल एथर्टन ने आईपीएल से होने वाली कमाई पर बात करते हुए कहा कि अगर आईपीएल में ज्यादा टीमें खेलेंगी तो ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिलेगा। ऐसे में लीग मैचों से होने वाली कमाई को देखते हुए ज्यादातर खिलाड़ी इसका हिस्सा बनने की कोशिश करेंगे। अगर इसी तरह से लीग क्रिकेट को बढ़ावा मिलता रहा तो खिलाड़ी पैसों के लिये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले लीग मैच खेलते नजर आयेंगे और इसका खामियाजा क्रिकेट के सबसे कमजोर पक्ष को भुगतना पड़ेगा।