टीम इंस्टेंटखबर
जम्मू-कश्मीर में कल हुई दो शिक्षकों की हत्याओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि मुश्किल घड़ी में हम कश्मीरी भाई-बहनों के साथ हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से सभी नागरिकों को सुरक्षा देने की अपील भी की है।

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, “आतंकियों द्वारा हमारे कश्मीरी बहनों-भाइयों पर बढ़ते हमले दर्दनाक और निंदनीय हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम सब अपने कश्मीरी बहनों-भाइयों के साथ हैं। केंद्र सरकार को तुरंत कदम उठाकर सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए”

वहीं, इन घटनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा, “हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं व मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएं भेजते हैं।” इसके अलावा इन घटनाओं को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आतंकवाद ना तो नोटबंदी से रुका ना धारा 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है।