नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार से डरकर लोग एक बार फिर महानगरों और बड़े शहरों से लौट गांव की ओर लौटने लगे हैं। बस अड्डों, रेलवे स्‍टेशनों पर भीड़ देखने को मिल रही है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा, “केंद्र सरकार की फेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं। टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन और देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए। लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है।”

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों ने अब तक के साभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 45 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।