टीम इंस्टेंटखबर
केंद्र सरकार इस महीने पिछले 18 महीने के अटके डीए एरियर का एक साथ भुगतान करने की तैयारी में है. अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार में दो लाख रुपये से अधिक की मोटी रकम हाथ लग सकती है.

एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, एक मार्च 2019 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 31.43 लाख थी. कोविड के चलते पैदा हुए हालात के कारण डीए का भुगतान 18 महीने से पेंडिंग है. ताजा खबरों की मानें तो केंद्र सरकार इन कर्मचारियों के 18 महीने के पेंडिंग डीए को इस महीने क्लियर करने वाली है. अगर 18 महीने का पेंडिंग डीए भुगतान किया गया तो कई कर्मचारियों को एक बार में दो लाख रुपये से भी ज्यादा मिलने वाले हैं.

खबरों की मानें तो इस बारे में सेंट्रल कैबिनेट की अगली बैठक में फैसला लिया जा सकता है. इस बैठक में डीए और डीआर को बढ़ाने का भी फैसला हो सकता है. इसके अलावा कंपनशेसन बढ़ाने की भी तैयारी है. आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में डीए और डीआर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था.