बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लव जिहाद के मुद्दें पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखी है। भाजपा शासित कई सरकारों ने लव जिहाद को लेकर कानून लाने की बात कही है, सरकार के इसी फैसले पर स्वरा ने अपनी बात रखी है।

यूजर के ट्विट के ट्वीट का दिया जवाब
स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक यूजर के ट्विट को जवाब देते हुए अपनी बात कही है। यूजर ने ट्वीट किया, एक बार को मान लेते हैं कि लव जिहाद वास्तविक है और इसे ठीक करने की जरूरत है। आप धारा 366 (जबरन शादी), धारा 415 (धोखाधड़ी), धारा 340 (जबरन कारावास) और धारा 383 (जबरन वसूली) का इस्तेमाल कर मुकदमा चला सकते हैं. तो फिर नया कानून क्यों लाना चाहते हैं।

स्वरा का रीट्वीट
यूजर के इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर ने अपने विचार पेश किए। स्वरा भास्कर ने बताया कि सांप्रदायिक उन्माद को हवा देने के लिए, चुनाव प्रचार के दौरान झूठ फैलाने के लिए, हिंदू महिलाओं को नियंत्रित करने के लिए, समुदायों के बीच खाई को और गहरा करने के लिए, झूठे दुश्मन पैदा करने के लिए और उनके लिए बड़े पैंमाने पर घृणा पैदा करने के लिए। स्वरा भास्कर ने बताया कि सरकार इन कारणों की वजह से इस कानून को लाना चाहती है।