उत्तर प्रदेश

ई श्रम में पंजीकृत मजदूरों को लाभार्थी घोषित करे सरकार

●आयुष्मान कार्ड, आवास, पेंशन, बीमा की गारंटी हो
● मजदूर अधिकार सम्मेलन में उठी मांग, सोनभद्र में चलाएंगे अभियान

म्योरपुर, सोनभद्र:
ई श्रम पोर्टल में पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभार्थी घोषित कर सरकार की हर योजना का लाभ देने और उन्हें आयुष्मान कार्ड, आवास, 5 लाख का बीमा, 5000 रूपए पेंशन देने की मांग आज म्योरपुर के रासपहरी में आयोजित मजदूर अधिकार सम्मेलन में मजबूती से उठाई गई। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साझा मंच की तरफ से आयोजित सम्मेलन में इस मांग के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित मांग पत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाने और गांव – गांव मजदूर अधिकार सम्मेलन करने का फैसला लिया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मजदूर किसान मंच के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड और संचालन आइपीएफ संयोजक कृपाशंकर पनिका ने किया।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद यूपी वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने कहा यह बड़ी विडंबना है कि देश में मजदूरों के लिए बने कानून आंदोलन के बाद ही लागू हो पाते हैं। 2008 में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के लिए देश की संसद से कानून बनाया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ई पोर्टल का निर्माण किया गया जिसमें प्रदेश में साढे आठ करोड़ मजदूरों का पंजीकरण हुआ। लेकिन आज तक इनके लिए कोई भी योजना सरकार ने घोषित नहीं की है। मनरेगा जैसे कानून को सरकार ने विफल कर दिया है। उसके बजट में कटौती की वजह से लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है और जिन्होंने काम किया है उन्हें महीनों तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है। नए लेबर कोड लाकर मोदी सरकार आधुनिक गुलामी में मजदूरों को ढकेल रही है। काम के घंटे 12 करके मजदूरों को उत्पादन करने में भी आज असक्षम बनाया जा रहा है। इन हालातों को बदलने और गरिमापूर्ण जीवन जीने के संवैधानिक अधिकार को हासिल करने के लिए मजदूरों की बड़ी गोलबंदी सोनभद्र, मिर्जापुर और नौगढ़ में की जायेगी।

ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका ने कहा कि सोनभद्र जिले से बड़े पैमाने पर मजदूरों और पूंजी का पलायन हो रहा है।गांव में रोजगार का जबरदस्त संकट है। संयुक्त युवा मोर्चा की संयोजक सविता गोंड ने कहा कि रोजगार की कानूनी गारंटी सरकार को देनी चाहिए और निवास स्थान से 25 किलोमीटर के दायरे के अंदर हर नौजवान को न्यूनतम मजदूरी पर रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए। ठेका मजदूर यूनियन के जिला मंत्री तेजधारी गुप्ता ने प्रदेश में पिछले 5 सालों से वेज रिवीजन ना होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मजदूरी दर बेहद कम है और इस महंगाई में मजदूरों को जीवन चलाना बेहद कठिन होता जा रहा है। सम्मेलन को पिपरी के पूर्व सभासद कामरेड मारी, जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, तहसील संयोजक शिव प्रसाद गोंड, मंगरु प्रसाद श्याम, मनोहर गोंड, जिला महासचिव इंद्रदेव खरवार, रामचंद्र पटेल, आलोक गोंड, गुंजा गोंड, राजकुमारी गोंड, रामविचार गोंड आदि ने सम्बोधित किया।

Share

हाल की खबर

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024