नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को राज्य सभा में कहा गया कि पिछले 6 महीनों में चीन की ओर से कोई घुसपैठ भारतीय सीमा में नहीं हुई। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित जवाब के जरिए ये बातें कही। गृह मंत्रालय की ओर से ये जवाब बीजेपी से राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवार के एक सवाल पर आया है।

सीमा पर चल रही हैं गोलियां
केंद्र सरकार की ओर से जवाब उस समय आया है जब पिछले कुछ महीनों से पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। साथ ही झड़प और गोलियां चलने की भी खबरें आ चुकी हैं।

पाकिस्तान ने 11 बार घुसपैठ की कोशिश की
भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से फरवरी में शून्य, मार्च में चार, अप्रैल में 24, मई में आठ, जून में शून्य और जुलाई में 11 बार घुसपैठ की कोशिश की गई है।

राजनाथ ने कही थी गतिरोध की बात
इससे पहले मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा को लद्दाख में चीन से जारी गतिरोध के बारे में जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में घुसपैठ शब्द का इस्तेमाल तो नहीं किया था लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि चीनी सैनिकों ने 1993-96 के समझौते की अवहेलना की।