टीम इंस्टेंटखबर
केंद्र सरकार ने बिजनेस क्लास के लिए ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. सीबीडीटी ने बताया है कि केवल ऑडिट अकाउंट्स के लिए आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है जो 15 मार्च है.

कोविड के कारण टैक्सपेयर द्वारा रिपोर्ट की गई कठिनाइयों और आयकर अधिनियम, 1961 (अधिनियम) के प्रावधानों के तहत ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग की तारीख बढ़ाने का केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने निर्णय लिया है. असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने की तारीखों को 15 मार्च तक बढ़ाया गया है.

सीबीडीटी ने बताया है कि केवल ऑडिट अकाउंट्स के लिए आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है. अकाउंट के ऑडिट की तारीख 15 जनवरी को समाप्त हो रही थी जिसे बढ़ाकर 15 मार्च किया गया है. हालांकि व्यक्तिगत तौर पर ऑडिट अकाउंट की तारीख बढ़ाकर 15 मार्च की गई है जबकि पार्टनरशिप फर्म की तारीख को 15 फरवरी रखा गया है. यानी कि कंपनियों को व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स से 1 महीने अधिक दिनों की मोहलत दी गई है.