नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट पेश कर दिया है। वित्तमंत्री ने बजट में विदेश से आयातित मोबाइल फोन और चार्जर पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। इससे जल्द ही इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। इसके अलावा बजट में महिलाओं को सौगात देेते हुए सोने और चांदी के आयात पर छूट दी गई है। ऐसे में सोना चांदी सस्ते हो सकते हैं। वहीं स्टील और तांबे से जुड़े प्रोडक्ट भी अब सस्ते हो सकते हैं। इसके अलावा विदेश से आयातित ऑटो पार्ट भी महंगे हो जाएंगे।

वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि मोबाइल फोन विदेश से आने वाले कलपुर्जों पर ड्यूटी बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है। जिससे इनकी कीमत बढ़ जाएगी। वहीं सोना चांदी पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत घटा दी गई है। विदेश से आयातित कपास पर कस्टम ड्यूटी को शून्य से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसे में विदेशी महंगा हो जाएगा। इसके अलावा कट एंड एंड पॉलिश्ड क्यूबिक जिरकॉनिया और सिंथेटिक कट एंड पॉलिश्ड स्टोन पर ड्यूटी 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है। ऐसे में रत्न और आभूषण महंगे हो जाएंगे।

यह होगा सस्ता

  • सोना चांदी
  • स्टील और तांबे से बने उत्पाद
  • विदेशी लेदर

यह होगा महंगा

  • विदेशी मोबाइल फोन
  • विदेशी मोबाइल चार्जर
  • आयातित ऑटो पार्ट
  • विदेशी कपड़ा
  • विदेशी खाद्य तेल
  • विदेशी भारी मशीनरी
  • आयातित एयर कंडीशनर
  • आयातित रेफ्रिजरेटर
  • आयातित एलईडी लाइट
  • आयातित सोलर इन्वर्टर
  • सोलर लालटेन
  • सोलर एलईडी लैंप