दिल्ली:
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से पीएम उम्मीदवार होंगे. इसके साथ ही सीएम ने यह भी दावा किया कि 26 विपक्षी दलों के गठबंधन से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है. उन्होंने भारत गठबंधन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हर चुनाव में स्थानीय कारक अपनी भूमिका निभाते हैं. देश में मौजूदा हालात के चलते जनता ने सभी पार्टियों पर काफी दबाव बना दिया है, इसलिए सभी पार्टियां एक साथ आ गई हैं.

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी को अहंकार नहीं करना चाहिए. 2014 में पीएम मोदी को सिर्फ 31 फीसदी वोट मिले थे. बाकी 69 फीसदी वोट उनके खिलाफ थे. पिछले महीने जब विपक्षी दलों की बैठक हुई तो एनडीए डर गया था. 2024 में एनडीए के 50 फीसदी वोट मिलने के दावे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम इसे कभी हासिल नहीं कर पाएंगे. सीएम ने कहा कि वह ऐसा तब कर सकते थे जब 2014 में पीएम अपनी लोकप्रियता के चरम पर थे. इस बार उनका वोट शेयर घट जाएगा और चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि पीएम कौन बनेगा.

सीएम ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी कांग्रेस की वजह से पीएम बने. उन्होंने उनके बोलने के अंदाज की आलोचना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भविष्य का अंदाजा लगाना संभव नहीं है. क्योंकि यहां जनता ही भाग्य विधाता है. हम सभी को जनता की पसंद का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 से पहले कई वादे किये लेकिन उनके वादों का क्या हुआ ये सब जानते हैं.