जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले राजस्थान कांग्रेस के विधायकों को फेयरमोंट होटल (Fairmount Hotel) से निकाल जैसलमेर (jaisalmer) भेज दिया गया है। विधायकों को चार्टर्ड विमान (charterd plane) में बैठकर जैसलमेर भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा सत्र शुरू होने तक ये सभी जैसलमेर में ही रुक सकते हैं।

14 अगस्त तक जैसलमेर होगा ठिकाना
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी विधायक 14 अगस्त तक जैसलमेर में रहेंगे| दरअसल राज्यपाल ने गहलोत सरकार को 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने की इजाजत दी है|

गहलोत ने किया था खरीद-फरोख्त का दावा
CM अशोक गहलोत ने बीते दिन विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर दावा करते हुए कहा था, ‘कल रात से जब से विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा हुई है, राजस्थान में खरीद-फरोख्त (विधायकों की) का रेट बढ़ गया है| इससे पहले पहली किश्त 10 करोड़ और दूसरी किश्त 15 करोड़ रुपये थी| अब यह असीमित हो गई है. सब लोग जानते हैं कौन लोग खरीद-फरोख्त कर रहे हैं| ‘

एसीबी टीम पहुंची मानेसर
वहीं आज सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी ) की टीम मानेसर पहुंची गई है। एसीबी विधायकों से करेगी खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले में पायलट समर्थक विधायकों से पूछताछ कर रही है। विधायक खरीद फरोख्त मामले में आरोपी संजय जैन ने कोर्ट में अपना वॉयस सैंपल देने से इनकार कर दिया है। संजय जैन एक कारोबारी है, जिसे कुछ दिन पहले ही हिरासत में लिया गया था।

14 अगस्त को बुलाया गया सत्र
इससे पहले 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाने की मंजूरी राज्यपाल कलराज मिश्र ने दे दी है। स्पीकर सीपी जोशी ने 14 अगस्त को सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी कर दी है।