दिल्ली:
काशी से चला गंगा विलास क्रूज बिहार के छपरा के चिरांड पहुंचकर गंगा नदी में फंस गया। क्रूज़ असम जा रहा है। क्रूज के फंसने की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया। पीपा पुल खोला गया, जहां से क्रूज आगे बढ़ा। आईडब्ल्यूएआई के अध्यक्ष संजय बंदोपाध्याय ने छपरा में फंसे होने के मामले को निराधार और गलत बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए निकला गंगा विलास क्रूज बिहार के छपरा में उथले पानी के कारण फंस गया था। उसे वहां से निकालने के लिए क्रूज-ऑपरेटरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार कास्क ब्रिज के खुलने के बाद क्रूज आगे बढ़ा। अब क्रूज फिर से अपने सफर पर निकल पड़ा है।

बता दें कि यह जगह छपरा से 11 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि तट पर उथला पानी होने के कारण क्रूज को किनारे पर लाना मुश्किल था। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर छोटी नाव के जरिए पर्यटकों की मदद की। ताकि उन्हें चिरांद सारण पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। व्यवस्था करने वाली टीम में शामिल छपरा सीओ सतेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि चिरांड में पर्यटकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।