Redmi G गेमिंग लैपटॉप चीन में लॉन्च हुआ है. यह Xiaomi के सब ब्रांड की ओर से लॉन्च हुआ पहला गेमिंग लैपटॉप है. इसमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ 10th जनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर, Nvidia ग्राफिक्स कार्ड और हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन मौजूद है. यह एक कलर ऑप्शन के साथ आता है और इसके तीन वेरिएंट अलग प्रोसेसर और स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ हैं. सभी तीन वेरिएंट में फुल एचडी डिस्प्ले दिए गए हैं.

Redmi G के बेस वेरिएंट में Intel Core i5-10200H CPU है और इसकी कीमत 5,299 युआन (लगभग 57,100 रुपये) है. इसके दूसरे वेरिएंट में Core i5-10300H CPU है और यह 6,299 युआन (लगभग 68,000 रुपये) में मिलेगा. इसके तीसरे वेरिएंट में Core i7-10750H है और यह 6,999 (लगभग 75,500) रुपये में खरीदा जा सकेगा.

अभी कंपनी ने इसकी भारतीय बाजार में कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.