दिल्ली:
दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. समिट के दौरान कोई चूक न हो इसके लिए प्रशासन ने राजधानी में तमाम इंतजाम किए हैं, हर चीज का जायजा लिया, लेकिन शनिवार देर रात और रविवार सुबह हुई कुछ बारिश के बाद भारत मंडपम के बाहर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारत मंडपम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें चारों तरफ पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

पानी से लबालब भरे भारत मंडपम के इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने लिखा- ‘करोड़ों रुपये की लागत से G20 सदस्यों की मेजबानी के लिए बनाए गए ‘भारत मंडपम’ की तस्वीरें। ‘विकास तैर रहा है…’