लखनऊ

प्राथमिक शिक्षक, पुलिस, तकनीकी संवर्ग, आयुष पैरामेडिकल आदि के रिक्त पदों को भरने की घोषणा न होने से युवाओं में रोष – युवा मंच

लखनऊ: कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधीनस्थ, चयन बोर्ड व उच्चतर शिक्षा आयोग में 74 हजार नयी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा मंच संयोजक राजेश सचान व अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक, पुलिस, तकनीकी संवर्ग, आयुष पैरामेडिकल आदि के रिक्त पदों को भरने की घोषणा न करने से युवा निराश हुए हैं। आज मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में मांग की गई है कि 97 हजार प्राथमिक शिक्षक, 52 हजार पुलिस, 1 लाख तकनीकी संवर्ग, आयुष पैरामेडिकल आदि विभागों में समस्त रिक्त पदों पर तत्काल विज्ञापन जारी किया जाये। उन्होंने कहा कि मंत्रीगण और आलाधिकारी अरसे से प्राथमिक शिक्षक व पुलिस भर्ती के लिए आश्वस्त करते रहे हैं। लेकिन अब मुख्यमंत्री द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए घोषणा न करने से शिक्षक भर्ती विज्ञापन के लिए जारी आंदोलन और तेज होगा।

उन्होंने कहा कि अगर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 27 हजार व उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में 17 हजार नये पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा में जरा भी ईमानदारी है तो टीजीटी-पीजीटी-2021 व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन संख्या-50 में इन पदों को तत्काल जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समूह ग के 2 लाख रिक्त पदों के सापेक्ष अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अरसे पहले 50 हजार अधियाचन प्राप्त होने की घोषणा की गई। आयोग व सरकार ने घोषित भी किया था कि पीईटी के बाद इन समूह ग के 50 हजार पदों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित होगी, लेकिन इसे 25-30 हजार बताया जा रहा है। युवाओं को आशंका है कि विज्ञापन आने तक संख्या 10-15 हजार हो सकती है। जैसाकि चयन बोर्ड में 40 हजार पदों का अधियाचन आया था लेकिन विज्ञापन जारी हुआ 15 हजार पदों के लिए। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग में नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया 2018 से ही लंबित होने से तकरीबन 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती संभव नहीं हो पा रही है। इसी तरह तकनीकी शिक्षण संस्थाओं और विभिन्न विभागों में तकनीशियन, अवर अभियंता व अभियंताओं के तकरीबन दो तिहाई पद अरसे से रिक्त पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात जेई 2016, 2018 आदि तमाम परीक्षाओं तमाम भर्तियां अधर में लटकी भर्तियों को लेकर सरकार का बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया से है। पीईटी में दस लाख से ज्यादा युवाओं को वंचित करने पर भी युवा मंच ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आवेदन से किसी को भी वंचित नहीं किया जाना चाहिए। युवा मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंजी. राम बहादुर पटेल, ईशान गोयल व अनंत प्रकाश सिंह ने बताया कि इन तमाम मुद्दों को लेकर 6 जुलाई को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया जायेगा।

Share
Tags: anger

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024