नई दिल्ली: ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया।यूके टाइम के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर मुख्य दिवाला और कंपनी न्यायालय (आईसीसी) के न्यायाधीश माइकल ब्रिग्स ने हाईकोर्ट में वर्चुअली सुनवाई के दौरान कहा- मैं डॉ. विजय माल्या को दिवालिया घोषित करता हूं.

आज के फैसले से भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले भारतीय बैंकों के संघ को विजय माल्या की अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए ऋण को उसकी भारत की संपत्ति जब्त करके कर्ज की वसूली करने में मदद मिलेगी।

ब्रिटेन भाग गए माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) उनकी अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के संचालन से जुड़े कथित 9,000 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी के संबंध में जांच कर रही हैं। ईडी ने पहले कहा था कि शराब कारोबारी भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपना मामला हार गया है और चूंकि उसे यूके के सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की अनुमति से वंचित कर दिया गया था, इसलिए भारत में उसका प्रत्यर्पण अंतिम हो गया है।

इस मसले पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि माल्या के खिलाफ भारत ने एक मजबूत मामला बनाया है और ब्रिटेन के अधिकारियों ने उसके प्रत्यर्पण के संबंध में सर्वोत्तम आश्वासन दिया है।