15 फरवरी से टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग के जरिए ही टोल लिया जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में सभी वाहनों के लिए फास्टैग की डेडलाइन को बढ़ा दिया था. मंत्रालय ने इससे पहले 1 जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य बनाने का एलान किया था. हालांकि, बाद में इसे बढ़ा दिया गया. टोल प्लाजा को पार करने के लिए फास्टैग 15 फरवरी से अनिवार्य हो जाएगा.

कैसे काम करता है फास्टैग?
फास्टैग सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय और NHAI की पहल है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. एक एक रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग है, जो गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है. ताकि टोल प्लाजा से गुजरने पर वहां लगा सेंसर इसे रीड कर सके. जब फास्टैग की मौजूदगी वाला व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्स फास्टैग से जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से खुद ही कट जाता है.

यहां से ले सकते हैं फास्टैग

टोल प्लाजा
राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद पेट्रोल पंप
आरटीओ
NHAI ऑफिस
ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि
बैंक (ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक आदि)
मोबाइल बैंकिंग ऐप्स
माय फास्टैग ऐप, सुखद यात्रा ऐप
NHAI, IHMCL, NPCI वेबसाइट्स
Paytm ऐप

इन दस्तावेजों की जरूरत

फास्टैग खरीदने के लिए इसके एप्लीकेशन के साथ नीचे दिए गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी देनी होगी.

गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
गाड़ी के मालिक के मुताबिक केवाईसी डॉक्यूमेंट्स
इन दोनों डॉक्यूमेंट्स के अलावा व्यक्ति को आईडीप्रूफ और एड्रेसप्रूफ के लिए नीचे दिए दिए डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी होगी और एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ लगेगी.

ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड
पैन कार्ड
आधार कार्ड (पते के साथ)
पासपोर्ट

फास्टैग को कैसे रिचार्ज करें?
फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए यूजर उस बैंक की वेबसाइट पर जा सकता है, जिसने फास्टैग को उपलब्ध कराया है और उसे दिए गए भुगतान के माध्यमों के जरिए रिचार्ज कर सकता है. इसकी जगह वह फास्टैग को ट्रैक और रिचार्ज करने के लिए IHMCL मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकता है. Paytm FASTag को रिचार्ज करने के लिए अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे एड करें.