लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां इकाना स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट्स और स्मार्ट फोन्स वितरण योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर 60,000 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट्स और स्मार्ट फोन्स वितरित किये गये।

मुख्यमंत्री ने लगभग 30 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन प्रदान किये। योजना के अन्तर्गत प्रदेश के कुल 01 करोड़ छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट्स और स्मार्ट फोन्स प्रदान किये जाने हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘डिजी शक्ति’ पोर्टल तथा फ्लैश मैसेजिंग ऐप ‘डिजी शक्ति अध्ययन’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कालखण्ड में व्यक्ति के जीवन में तकनीक का महत्व और मजबूती से दिखायी दिया। कोरोना के दौरान विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं हो पा रही थीं। ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा के अभाव के कारण विद्यार्थी ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। इसलिए राज्य सरकार ने तय किया कि प्रदेश के 01 करोड़ विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। इससे उनकी ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही, ऑनलाइन परीक्षा भी सुचारु ढंग से सम्पन्न हो सकेगी। उन्होंने कहा कि स्नातक व परास्नातक में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं सहित ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ के 10 हजार प्रतियोगी परीक्षार्थियों को भी निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण से जोड़ा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को प्रदान किए जा रहे टैबलेट्स/स्मार्ट फोन्स पर उन्हें बेहतरीन अध्ययन सामग्री उपलब्ध करायेगी, जिसे वह शेयर भी कर सकेंगे। यह डिजिटल इण्डिया का डिजिटल उत्तर प्रदेश है। प्रदेश सरकार फ्री में डिजिटल एक्सेस उपलब्ध कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह में प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में टैबलेट्स/स्मार्ट फोन्स वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।