टीम इंस्टेंटखबर
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा से ठीक पहले पनडुब्बी बनाने वाली फ्रांस की बड़ी कंपनी, नेवल ग्रुप ने भारत के प्रोजेक्ट 75 (आई) से हाथ खींच लिया है। फ्रांसीसी मीडिया ने नेवल ग्रुप के हवाले से ये जानकारी दी है.

पिछले साल जुलाई में भारत के रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए छह पनडुब्बियां बनाने का ऑर्डर जारी किया था. इसे प्रोजेक्ट 75 (इंडिया) नाम दिया गया था. इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत करीब 43 हजार करोड़ है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई को तीन दिवसीय दौर पर फ्रांस, जर्मनी और डेनमार्क जा रहे हैं.

पी-75 आई प्रोजेक्ट के लिए दुनियाभर की पांच बड़ी कंपनियों को आरएफपी यानि रिक्यूएस्ट फॉर प्रपोजल भेजा गया था. इन पांच कंपनियों को भारत की दो कंपनियों, एमडीएल या एलएंडटी में से किसी एक को चुनकर भारत में ही इन छह सबमरीन का निर्माण करना था.

ये पांच कंपनियां थी, फ्रांस की नेवल ग्रुप-डीसीएनएस, रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट, जर्मनी की थायसेनक्रूप, स्पेन की नोवंटिया और दक्षिण कोरिया की डेइवू. अब इस प्रोजेक्ट से तीनों यूरोपीय और रुस की कंपनियों ने अपना हाथ खींच लिया है. सिर्फ दक्षिण कोरिया की एक ही मात्र डेइवू कंपनी बची है.