शेयर बाजार में आज दिनभर उठापटक जारी रही, सेंसेक्‍स और निफ्टी कभी लाल निशान में तो कभी हरे निशान में दिखे. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार में आज के लो से जोरदार रिकवरी आ गई. सेंसेक्‍स निचले स्‍तरों से 801 अंक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 17650 के पार निकलकर बंद हुआ है. बाजार को आईटी और बैंकिंग शेयरों से बूस्‍ट मिला है. हालांकि आज अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली जारी रही है.

शेयर बाजार का सारा फोकस अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर पर था जिसका FPO बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए चल रहा है और 31 जनवरी आखरी तारीख है. हिंडन बर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ज़बरदस्त बिकवाली इस FPO के भविष्य पर सवाल उठने लगे क्योंकि बाज़ार से 20 हज़ार करोड़ जुटाने के लिए लाया गया यह FPO पहले ही दिन सिर्फ एक प्रतिशत ही सब्सक्राइब हो पाया था. बाज़ार में इस FPO के शेयर काफी कम दाम पर मिल रहे हैं.

आज बाजार में उम्मीद के मुताबिक अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर सबसे ज़्यादा हलचल में रहा. दिन भर वो ऊपर जाकर नीचे आया लेकिन फिर ऊपर गया. साफ़ मालूम पड़ रहा था कि FPO को निगेटिव सेंटीमेंट्स से बचाने के लिए कहीं से उसमें खरीदारी की जा रही है. हालाँकि इस शेयर को गिरने से बचाने के लिए LIC जिसका सबसे बड़ा एक्सपोज़र अडानी ग्रुप में है आगे आया और अडानी ग्रुप में LIC की पोजीशन के बारे में स्पष्टीकरण दिया। इस स्पष्टीकरण के बाद इस शेयर में तेज़ी आयी और 131 रूपये बढ़कर बंद हुआ, हालाँकि अभी भी वो FPO प्राइस से लगभग चार सौ रूपये नीचे है.

अडानी ग्रुप के अगर दुसरे शेयरों की बात करें तो अडानी टोटल गैस में 20 परसेंट का लोअर सर्किट लगा, अडानी ग्रीन एनर्जी में भी 20 % का लोअर सर्किट लगा, अडानी ट्रांसमिशन में लोअर सर्किट के बाद 15 % नीचे बंद हुआ वहीँ अडानी पावर और अडानी विल्मर में शुरू से ही 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा रहा. अडानी पोर्ट ज़रूर पांच पैसे की बढ़त पर बंद हुआ. वहीँ अडानी ग्रुप की नयी कंपनी NDTV पर भी लोअर सर्किट लगा.