टीम इंस्टेंटखबर
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुए पद्म पुरस्कारों के एलान की खबर अभी पूरी तरह फैल भी नहीं पायी थी कि मोदी सरकार के लिए एक झटके वाली खबर सामने आ गयी. खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने पद्म भूषण लेने से मना कर दिया है.

एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि वह पद्म भूषण पुरस्कार नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, “मैं पद्म भूषण पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं जानता हूं. मुझे इस बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा है. यदि किसी ने मुझे पुरस्कार दिया है तो मैं वापस करता हूं.”

बता दें कि बुद्धेव भट्टाचार्य सीपीआईएम के पोलित ब्यूरो के सदस्य भी रह चुके हैं. अभी तक CPM और CPI के किसी भी नेता ने इस तरह का पुरस्कार नहीं लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु को भी भारत रत्न देने की बात हुई थी, लेकिन उन्होंने भी इनकार कर दिया था.

केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि 128 लोगों का नाम पद्म पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया है. इनमें चार को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.