अदनान
भारत के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आईपीएल की वजह से विदेशी खिलाड़ियों पर काबू पाना काफी आसान हो गया. सहवाग एक तरह से कहना चाह रहे थे आईपीएल से मिल रहे पैसों के कारण भारत के खिलाफ विदेशी खिलाडी अब स्लेजिंग नहीं करते।

लॉर्ड्स मैच पर बुमराह और मार्क वुड के बीच हुई ज़बानी जंग के बीच मैच में कमेंट्री कर रहे सहवाग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मैं बुमराह की जगह होता तो उन्हें ठीक समझा देता कि अगर मुझसे पन्गा लिया तो आईपीएल की सबसे मज़बूत टीम से उनका पत्ता कट हो सकता है.

सेहवाग ने आगे कहा कि स्लेजिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी बहुत आगे रहते थे मगर आईपीएल के बाद वह काबू में आ चुके हैं।

भारतीय टीम लॉर्ड्स पर पांचवें दिन बुमराह और शमी इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को छकाए हुए हैं, भारत की इस समय लीड 200 रनों से ज़्यादा हो चुकी है.

गौरतलब है कि इंग्लैंड की पारी के दौरान बुमराह ने बल्लेबाज़ी कर रहे जेम्स एंडरसन पर एक ओवर में बाऊसरों की झड़ी लगा दी थी.