लखनऊ:
राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम वजीर हसन रोड पर पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. मलबे में 30 से 35 लोगों के दबे होने की आशंका है.जबकि 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. इसके साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा भूकंप की वजह से हुआ है.

आजतक से बात करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. इमारत अचानक से भरभराकर गिर गई थी. मौके पर NDRF, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को सुरक्षित बचा लिया जाए.

वहीं एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और मौके पर NDRF और SDRF की टीमें भेजने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर इलाज के इंतजाम किए जाएं, साथ ही कहा कि वह घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करें. सीएम ने कई अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.

बताते चलें कि हजरतगंज क्षेत्र में कई पुरानी इमारते हैं. जो आज अपार्टमेंट ढह गया उसे अलाया के नाम से जाना जाता था. गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र में एक इमारत की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य घायल हो गए थे. घटना तुर्कमान गेट के पहाड़ी राजन चितली कबर इलाके में हुई थी.